कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम लाइव चैट में घुसे युजवेंद्र चहल, किया यह कमेंट
नई दिल्ली
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चाहे क्रिकेट के मैदान के अंदर रहें या बाहर, लेकिन सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं। वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के भी सबसे मजाकिया क्रिकेटरों में से एक है। चहल अक्सर साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले चहल साथी क्रिकेटरों और दूसरे क्रिकेटरों के पोस्ट भी अक्सर कमेंट करते हैं। सोशल मीडिया पर भी अपने मजेदार कमेंट्स को लेकर भी चहल चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर से अपने एक कमेंट को लेकर चहल सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कमेंट किसी क्रिकेटर की पोस्ट पर नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम लाइव चैट पर किया है।
कैटरीना कैफ लाइव इंस्टाग्राम चैट के जरिये अपने फैन्स से बात कर रही थीं। इस बीच चहल ने उनके लाइव पर अपना एक कमेंट किया। चहल के इस कमेंट पर फैन्स की नजर पड़ गई और जल्द ही इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े हैं।
बहुत से क्रिकेटर भी इंस्टाग्राम लाइव चैट कर चुके हैं और कर रहे हैं। इससे पहले चहल रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंस्टाग्राम लाइव चैट में भी अपने कमेंट कर चुके हैं। अब उन्होंने कैटरीना कैफ के लाइव इंस्टाग्राम चैट में कमेंट किया और एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। चहल ने कैटरीना के लाइव इंस्टाग्राम चैट पर कमेंट करते हुए लिखा- हाय कैटरीना मैम....
बता दें कि युजवेंद्र चहल अपने टिकटॉक वीडियोज को लेकर भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। हालांकि, उनके साथी खिलाड़ी टिकटॉक वीडियोज को लेकर अक्सर चहल को ट्रोल करते रहते हैं। रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने चहल के टिकटॉक वीडियोज पर मजाक में कमेंट करते हुए कहा था कि, वह अपने पापा को भी नचा रहे हैं, उन्हें शर्म नहीं आती।
वहीं, एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चहल को 'सबसे बड़ा जोकर' बताया था। उन्होंने कहा था, ''आप किसी को भी किसी भी समय लाइव आने के लिए कह सकते हैं और फिर देख सकते हैं कि उनके असली रंग कैसे देखे जा सकते हैं। इस लॉकडाउन में युजवेंद्र चहल मेरे लिए सबसे बड़े जोकर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह मेरे लिए सरप्राइज रहे हैं। मैं नहीं जानता कि वह सोशल मीडिया पर इतनी डिटेल में बात कर सकते हैं।''
विराट कोहली और युजवेंद्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं। अगर स्थितियां सामान्य रहती हैं तो ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2020 में खेल रहे होते, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

bhavtarini.com@gmail.com 
