गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की, लिखा- भारी मन से लिया फैसला

गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की, लिखा- भारी मन से लिया फैसला

नई दिल्ली 
2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। गौतम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विडियो शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने विडियो शेयर करते हुए लिखा- कड़े फैसले अकसर भारी मन से लिए जाते हैं। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैच में हीरो रहे गौतम गंभीर ने करियर में 58 टेस्ट और 147 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2016 में खेला। उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में 97 रन की अहम पारी खेली थी और वर्ल्ड कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्री लंका के खिलाफ फाइनल मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। 37 साल के गंभीर के नाम टेस्ट में 4154 रन और वनडे में 5238 रन दर्ज हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 150 रन है। गौतम गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 बार आईपीएल ट्रोफी पर कब्जा जमाया। वह आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के कैप्टन बने लेकिन उन्होने बीच सत्र में ही कप्तानी छोड़ दी।