कोरोना संकट के बीच अब एईएस बीमारी फैल रही, तीन बच्चे प्रभाबित 

कोरोना संकट के बीच अब एईएस बीमारी फैल रही, तीन बच्चे प्रभाबित 

मुजफ्फरपुर 
गर्मी बढ़ते ही बिहार के इस हिस्से में अब ये बीमारी फैल रही है। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मरीज एसकेएमसीएच में पहुंचने लगे हैं। सोमवार को एईएस के तीन मरीज मिले। एक संदिग्ध मरीज भी भर्ती हुआ। एईएस की पुष्टि जिन बच्चों में हुई है उसमें वैशाली की रहने वाली खजूयाता निवासी तीन वर्षीया सोनाक्षी कुमारी, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर की रहने वाली रिया कुमारी व मोतिहारी के पताही निवासी तीन वर्षीय पियूष राज शामिल है।

 शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपालशंकर सहनी ने बताया कि बीमार बच्चों में सोडियम व ग्लूकोज की कमी पाई गई है। पताही के पियूष राज में हिट स्ट्रोक की शिकायत मिली है। इसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अबतक एईएस से जुड़े आठ मामले आए हैं। आठ मरीज का इलाज यहां पर हुआ है। इसमें छह बच्चों में एईएस की पुष्टी हुई जबकि दो बच्चों में अज्ञात एईएस मिला है। पीकू वार्ड में एईएस व संदिग्ध एईएस के बीमार पांच बच्चों का इलाज किया जा रहा है। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि एईएस के मिले मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य मुख्यालय को भेज दी गई है।