खूबसूरत और सुडौल स्‍तनों के लिए लगाए ये Breasts Pack


उम्र के साथ साथ न सिर्फ चेहरा बल्कि स्‍तन भी अपनी चमक खो देते है। कई महिलाएं होती है जो अपने चेहरे के साथ अपने स्‍तनों की खूबसूरती को लेकर भी अवेयर होती है।

वैसे उम्र से पहले कुछ गलतियों के कारण स्‍तन अपनी सुंदरता खोने लगती है। जैसे कि स्‍तन ढीलें पड़ने लगते है और स्‍तनों के त्‍वचा पर मृत त्‍वचा की वजह से कालापन छाने लगता है। आज हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक के बारे में बताएंगे जिन्‍हें लगाने से आपके स्‍तन सुडौल बने रहते है।

ब्रेस्‍ट बढ़ाने वाला एलोवेरा पैक
एलोवेरा पैक बनाने के लिए आपको एलोवेरा पल्‍प और एक चम्‍मच हल्‍दी की जरूरत होती है। एलोवेरा पैक बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा पल्‍प को कम से कम सात बार धो लें और फिर इसमें एक चम्‍मच हल्‍दी पाउडर मिलाकर बारीक पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट को कॉटन की मदद से निप्‍पल को छोड़कर पूरी ब्रेस्‍ट पर लगा लें और ब्रा पहन लें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पहले गर्म पानी और बाद में ठन्डे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपकी ब्रेस्‍ट टाइट और साइज में बढ़ने लगेगी।

ककड़ी और अंडे की जर्दी का मिश्रण
यह आपके स्तनों को सुडौल बनाने का एक शानदार तरीका है, ककड़ी और अंडे की जर्दी को मिलाकर एक मास्‍क बना ले। ककड़ी एक प्राकृतिक स्किन टोनर है और अंडे की जर्दी में बहुत मात्रा में प्रोटीन और विटामिन पाएं जाते हैं। इस मिश्रण को ब्रेस्‍ट पर सप्‍ताह में एक या दो बार लगाने से ब्रेस्‍ट के ऊतकों को फर्म करने के लिए उपयोग किया जाता है एक छोटी सी ककड़ी को घीसें और उसमें अंडें की जर्दी और एक चम्‍मच मक्‍खन मिलाएं और तीनों को मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इस पेस्‍ट को अपने स्तनों की ऊपरी दिशा में लगाना शुरु करें और इसे लगभग 30 मिनट तक छोड़ दें सूखने पर इसे ठंडे पानी से पूरी तरह धो लें

जैतून का तेल
जैतून का तेल एंटीऑक्सिडेंट्स और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं। अपने स्तनों को जैतून के तेल से मालिश करने से स्तन सुडौल बनते हैं। यह तेल स्‍तनों की त्वचा को टोन करके बनावट को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। जैतून का तेल की कुछ बूंदों को हाथ में लेकर हथेली में रगड़े , जब हाथ सामान्‍य गर्म हो जाएं तो हल्‍के हाथों से इसे स्‍तनों पर लगाएं। इस तेल को ऊपर की तरफ लगाएं। अब 15 मिनट तक हल्‍की मसाज दें। यह तेल स्‍तनों की कोशिकाओं की मरम्मत करता है। सप्‍ताह में कम से कम चार से पांच बार इस तेल से स्‍तनों की मसाज करें।


बादाम तेल मेथी दाना (पीस कर पावडर बनाया हुआ) हल्‍दी पावडर ले
बादाम तेल को हल्‍का गरम कर लें और फिर उससे ब्रेस्‍ट की मसाज करें। मेथी पाउडर का आधा कटोरा लें, इसमें हल्दी पाउडर के 2-3 चुटकी डालें। पानी की थोड़ी मात्रा मिलाएं और पेस्‍ट बना कर ब्रेस्‍ट पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर उसे धो डालें। मेथी स्तन वृद्धि में मदद करती है, यह स्तन ग्रंथि को उत्तेजित करती है, जो आपके ब्रेस्‍ट के टिशू को बढ़ने और फैलने करने में मदद करेगी। फाइटो-एस्ट्रोजन, जो मेथी में पाया जाता है, आपके शरीर में प्रोलैक्टिन (महिला एस्ट्रोजेन) के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा।

आलू का पेस्‍ट  
आलू में नेचुरल रुप से ब्‍लीचिंग एजेंट मौजूद होते है। ये आपके ब्रेस्‍ट में का रंग हल्‍का करके रंग साफ करते है। इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है। सिर्फ आलू को उबाल कर उसे मसल दे। अब उसमें दूध और अंडे का यॉक मिलाएं। अब इस मिश्रण को ब्रेस्‍ट की त्‍वचा पर लगा लें। अब इसे 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब मास्‍क को हटा दें।