गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, जान बचाकर भागीं छात्राएं

पटना
पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी मोड़ के पास बुधवार की देर रात पार्क गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई। आग की लपटों से जहां आसपास के भवनों में रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गईं। वहीं, हास्टल में मौजूद कई छात्राएं जान बचाकर भाग खड़ी हुईं।
कई छात्राओं को आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर बने रिसेप्शन की एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। आग से रिशेप्सन के कमरे के प्लास्टर उखड़ गए जबकि फर्नीचर, एसी व पंखे जलकर राख हो गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल की दो छोटी गाड़ियों के साथ कर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दोनों गाड़ियों का पानी खत्म हो गया। इसके बाद दमकल की बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।