चमकी बुखार के बाद सतर्क हुई नीतीश सरकार, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने की तैयारी की शुरू

चमकी बुखार के बाद सतर्क हुई नीतीश सरकार, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने की तैयारी की शुरू

 
पटना

 बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर नीतीश सरकार काफी सतर्क नजर आ रही है।

जानकारी के अनुसार इन बीमारियों को लेकर सभी सदर अस्पतालों में पांच-पांच बेड के विशेष डेंगू वॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति ने जुलाई को 'ऐंटी डेंगू मंथ' के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों को भी डेंगू से निपटने के लिए डेंगू जांच किट एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।

गौरतलब है कि बरसात के दिनों में राज्य में बीते साल डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आए थे। इस कारण जिलों में जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। राज्य में पिछले महीने से चमकी बुखार का कहर लगातार देखने को मिला। इसकी चपेट में आने से अब तक 170 के करीब बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी।