गैस एवं आॅयल सेक्टर में आर्इ गिरावट, सेंसेक्स आैर निफ्टी सपाट स्तर पर हुआ बंद

गैस एवं आॅयल सेक्टर में आर्इ गिरावट, सेंसेक्स आैर निफ्टी सपाट स्तर पर हुआ बंद

नर्इ दिल्ली
 सप्ताह का पहला आैर साल के आखिरी कारोबारी की शुरूआत जिस तरह से तेजी से हुर्इ थी, उस तरह से अंत नहीं हो सका। आॅयल आैर गैस सेक्टर में आर्इ गिरावट की वजह से सेंसेक्स आैर निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार अपने उपरी स्तर से 250 अंकों की ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। जहां सेंसेक्स में 8.39 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी में 2.65 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुर्इ है। वहीं बीएसर्इ मिडकैप आैर बीएसर्इ स्माॅलकैप में जबरदस्त तेजी दिखार्इ दी है। एनएसर्इ मिडकैप में तेजी दिखार्इ दी है। 

सपाट स्तर पर बंद हुअा बाजार 
आज सोमवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.39 अंकों की गिरावट के साथ 36068.33 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 2.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10862.55 अंकों पर बंद हुआ। बीएसर्इ स्माॅलकैप 100.90 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप में 79.68 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज हो गया। एनएसर्इ मिडकैप 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हो गया। 

गैस एवं तेल सेक्टर में कमजोरी 
सेक्टोरियल सेक्टर की बात करें तो आेएनसीजी कंपनी के शेयर गिरने की वजह से गैस एवं आॅयल सेक्टर में 40.61 कमजोरी देखने को मिली है। वहीं दूसरी आेर आॅटो सेक्टर 5.21 अंक आैर एफएमसीजी सेक्टर में 17.56 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गर्इ है। वास्तव में सुबह जब सेक्टर खुला था तो बैंकिंग सेक्टर काफी बड़ी बढ़त के साथ था। लेकिन मार्केट बंद हाेने के बाद बैंक एक्सचेंज 24.25 अंक आैर बैंक निफ्टी 29.05अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

बढ़त के साथ खुला था शेयर बाजार 
साल के आखिरी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिली थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.28 बजे 102.35 अंकों की बढ़त के साथ 36,179.07 पर कारोबार करते देखा गया था। आपको बता दें कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 162.47 अंकों की मजबूती के साथ 36,239.19 पर खुला था।