गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोंनो लुढ़के

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोंनो लुढ़के

मुंबई 
कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.56 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 36,025.54 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69.25 अंकों या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 10,780.55 पर बंद हुआ।  


दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,474.48 का ऊपरी स्तर तो 35,953.15 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी ने 10,931.70 का ऊपरी स्तर तो 10,756.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 18 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 32 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। 

बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.71 फीसदी, एचसीएल टेक में 2.54 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.81 फीसदी, टीसीएस में 1.81 फीसदी तो वेदांता लिमिटेड में 0.88 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, मारुति में सर्वाधिक 7.40 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 4.23 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.48 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.16 फीसदी तो एशियन पेंट में 2.00 फीसदी की तेजी देखी गई। 

एनएसई पर इंफ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 6.46 फीसदी, एचसीएल टेक में 3.02 फीसदी, यस बैंक में 2.11 फीसदी, सिप्ला में 1.54 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 1.28 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, जी लिमिटेड में सर्वाधिक 30.92 फीसदी, मारुति में 8.11 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट में 6.93 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 4.27 फीसदी और इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 3.82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।