गोल्फर वुड्स की सेहत में सुधार , फिर से गोल्फ खेल सकते हैं

गोल्फर वुड्स की सेहत में सुधार , फिर से गोल्फ खेल सकते हैं

लॉस एंजिलिस
 सड़क दुर्घटना में घायल हुए महान अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स फिर से गोल्फ खेल सकते हैं। वुड्स के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह महान खिलाड़ी फिर से गोल्फ कोर्स पर दिखाई देगा या नहीं, लेकिन उनके करीबी मित्र अमेरिकी गायक डेरियस रकर ने कहा है कि वह जरूर वापसी करेंगे।

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में वुड्स मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और डॉक्टरों को उनके दायें पैर में लगी गंभीर चोटों के लिए रॉड्स, स्क्रू और पिनें डालनी पड़ी थी। वुड्स उस समय एक टीवी शूट के लिए जा रहे थे और कार में अकेले थे जब सड़क के बीच डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई और दो लेन पार करते हुए कई बार घूम गई।

उन्हें विंडशील्ड से बाहर निकालना पड़ा था। अब उन्हें दूसरे अस्पताल में ले स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें गुरुवार को होश आ गया था और उनकी हालात बेहतर है। रकर अपने दोस्त को कुछ किताबें भेज रहे हैं और साथ ही उनके लिए नए गाने भी गा रहे हैं।