गोवा: शराबी पर्यटकों से परेशान था गांव, बंद किए गए बार

गोवा
गोवा की राजधानी पणजी से 80 किमी की दूरी पर स्थित एक गांव सुर्ला पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। मगर यह जितना महत्वपूर्ण है वही यहां के लोगों की मुश्किलों की वजह भी है। यहां लगभग हर घर, पेड़ और दीवार पर आपको ऐसे पोस्टर्स मिल जाएंगे जिन पर लिखा होगा कि 'शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं', 'नो स्मोकिंग' या 'कृपया यहां पेशाब ना करें' आदि।


स्थानीय लोगों की परेशानी की वजह है, यहां मिलने वाली शराब। पड़ोसी राज्य कर्नाटक के लोग यहां शराब लेने और पीने आते हैं, क्योंकि कर्नाटक में शराब यहां से बहुत महंगी है। साथ ही सुर्ला स्थित झरने उनके शराब पीने के मजे को और ज्यादा बढ़ा देते हैं।

इन पिकनिक के दौरान अक्सर टूरिस्ट आपत्तिजनक हरकतें करते भी पाए जाते थे। इससे तंग आकर लोगों ने नॉर्थ गोवा जिले के कलेक्टर से शिकायत की, जिन्होंने सुर्ला को राज्य का पहला ऐसा क्षेत्र घोषित कर दिया है जहां अगले 30 दिन तक शराब परोसने वाले बार बंद रहेंगे।

हमेशा की तरह शुक्रवार को भी लोग पिकनिक मनाने बाइक, लग्जरी कारों और एसयूवी में सवार होकर सुर्ला आए, मगर यहां आकर उन्हें पता चला कि यहां के सभी 8 बार बंद हैं।

रामा गांवकर नाम के एक ग्रामीण ने बताया, 'पिछले 8 सालों में पहली बार हम लोग सुकून से अपना वीकेंड परिवार के साथ बिता सकेंगे।' गांवकर ने बताया, 'टूरिस्ट यहां आकर खुले में बच्चों के सामने पेशाब करने लगते थे। यहां की आबादी करीब 500 है और वीकेंड्स पर 500 या उससे ज्यादा ही लोग यहां आ जाते थे जिससे हालात काबू से बाहर हो जाते थे।'

मॉनसून के दौरान सुर्ला का तापमान काफी गिर जाता है। यहां स्थित झरने और चारों तरफ हरियाली लोगों को काफी आकर्षित करती है। यही वजह है कि जुलाई-अगस्त के मौसम में यहां लोगों की आमद काफी बढ़ जाती है।