ग्रैंड रिसेप्शन वेन्यू से लेकर खाने तक की डिटेल

ग्रैंड रिसेप्शन वेन्यू से लेकर खाने तक की डिटेल

हाल ही में इटली से शादी करके लौटे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेंगलुरु में आज (21 नवंबर) को ग्रैंड रिसेप्शन करने वाले हैं। रणवीर, दीपिका बेंगलुरु पहुंच चुके हैं और रिसेप्शन की तैयारी भी लगभग पूरी है। बेंगलुरु पहुंचकर मीडिया का अभिवादन करते हुए दीपिका, रणवीर की फोटो भी सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो चुकी हैं।

रिसेप्शन का फंक्शन बेंगलुरु के लीला पैलेस होटल में होगा, बताया जा रहा है यह जगह दीपिका की पसंद की है। साथ ही सर्व किया जाने वाला ज्यादातर खाना साउथ इंडियन होगा, इसके लिए दीपिका की मां उज्जला पादुकोण वेन्यु पर जाकर टेस्टिंग भी कर चुकी हैं।

दूसरी डिटेल यह सामने आई है कि दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के कई सारे दोस्त इस फंक्शन को अटेंड करने वाले हैं। वहीं दीपिका के परिवारवाले और रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में रिसेप्शन में शामिल होंगे। दीपिका और रणवीर दोनों इस फंक्शन में सब्यसाची आउटफिट्स पहनेंगे। इससे पहले के फंक्शंस में भी वे ऐसा करते आए हैं।