इस सिंगिंग शो की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं दिव्यांका त्रिपाठी
मुंबई
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया गायन पर आधारित शो ‘द वॉइस’ की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान सुपर गुरु के रूप में हैं। बतौर सोलो (एकल) एंकर अभिनेत्री का यह पहला रियलिटी शो है।
दिव्यांका ने कहा, ‘‘यह मेरा बतौर एंकर शुरुआत नहीं है। इससे पहले मैं अवार्ड शोज की एंकरिंग कर चुकी हूं। लेकिन, रियलिटी शो के लिए सोलो एंकर के रूप में काम करना, ग्लैमर से दूर रहने वाले ‘वास्तविक लोगों’ संग काम करना और उनकी कला के प्रति समर्पित होना मेरा पहला अनुभव है।’’
अभिनेत्री पहले से ही शो ‘ये है मोहब्बतें’ और एक वेब सीरीज में काम कर रही हैं। अब ‘द वॉइस’ भी उनकी झोली में आ गया है।