चुनावी मैदान में देवकीनंदन ठाकुर, 230 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी पार्टी

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक और बाबा ने एंट्री मार दी है. कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने ऐलान किया है कि उनकी सर्व समाज कल्याण पार्टी मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
शिवराज सरकार के खिलाफ साधु संतों का लगातार चुनावी मैदान में कूदने का सिलसिला जारी है. कंप्यूटर बाबा, पंडोखर सरकार के बाद अब देवकीनंदन ठाकुर ने भी मोर्चा खोल दिया है. देवकीनंदन ठाकुर ने सर्व समाज कल्याण पार्टी का ऐलान किया है. देवकीनंदन का कहना है कि पार्टी सभी 230विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
हालांकि उनका कहना है कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन उनकी पार्टी सभी 230 सीटों पर अपने उम्मेदवार खड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि जातिवाद के नाम पर राजनीति करने वालों के खिलाफ हमने मोर्चा खोला है और सभी लोगों को समान अधिकार दिलाने के लिए पार्टी आगे आई है. उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति का खुलासा उज्जैन में करेंगे.
एमपी में इससे पहले बाबा पंडोखर सरकार ने पार्टी बनाकर 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सरकार ने कहा कि माई के लाल को ललकारने वालों को घेरने के लिए चुनावी रण में आना पड़ा. मेरी पार्टी में सारे वर्गों के लोग होंगे जो सिर्फ जनता के विकास के लिए काम करेंगे.