ये क्या कह गए राहुल गांधी, फिर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
गंजबासौदा
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं में बयानबाजी का भी जोर तेजी से चल रहा है,ऐसे में भाषण के बीच में बार बार नेताओं की जुबान फिसली रही है।ताजा मामला विदिशा के गंजबासौदा से सामने आया है। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उनकी जुबान फिसल गई । राहुल की इस गलती के बाद में जहां सभा में ठहाके गूंज उठे वही नेता सकते में आ गए। इस दौरान किसी ने राहुल का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स राहुल को ट्रोल कर रहे है।वही कांग्रेस में इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, शुक्रवार को राहुल गांधी गंजबासौदा में कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।यहां अपने संबोधन में पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के बारे में कहा कि दुनिया में इनके दाम घट रहे हैं। लेकिन हमारे देश में दाम बढ़ाए जा रहे हैं। युवा अपनी बाइक, कार और ट्रक में पेट्रोल भराते हैं। उनका पैसा देश छोड़कर भागने वाले विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे लोगों की जेबों में जाता है। ट्रक में डीजल की जगह पेट्रोल भराने की बात सुनते ही कई कार्यकर्ता भाषण के दौरान ही मुस्कुरा पड़े। वही नेता-मंत्री एक दूसरे का मुहं ताकते रहे।अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि यह पहला मौका नही है जब राहुल के भाषण में गलती हुई हो। इसके पहले भी कई बार राहुल गांधी ऐसा कर चुके है और लोगों के बीच हंसी का पात्र बने है। इस घटना के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।