छत्तीसगढ़ के किसान ने सरकार को दिया ईनाम,  11 हजार रुपए  जमा कराए सहायता कोष में

छत्तीसगढ़ के किसान ने सरकार को दिया ईनाम,  11 हजार रुपए  जमा कराए सहायता कोष में

रायपुर
 किसानों की कर्ज माफी और फसल का समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद अब किसानों की जिंदगी में खुशहाली आ रही है। इसी का एक उदाहरण दुर्ग जिले के गुंडरदेही का एक किसान बना, जिसने अपनी खुशी राज्य सरकार के साथ बांटी है। अक्सर लोगों को सरकार ईनाम देती है, लेकिन इसने सरकारी नीति से खुश होकर सरकार को ही ईनाम दे दिया। किसान खेमराज चंद्राकर ने कर्जमाफी के पैसे खाते में वापस आने के बाद रकम का एक हिस्सा यानि 11 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया हैं।

खेमराज चंद्राकर ने किसान कर्ज माफी और बढ़े हुए समर्थन मूल्य के बाद उनके खाते में आए पैसे का एक प्रतिशत हिस्सा दान दिया है। किसान का कहना है कि इतने सालों बाद सरकार किसानों का दर्द समझ रही है। जिससे छत्तीसगढ़ के सभी किसानों की जिंदगी बदल गई है। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने सरकार को अपनी ओर से ईनाम दिया है।