छत्तीसगढ़ में आठ विधानसभा सीटों पर मतदान के आंकड़ों में भारी उलटफेर

छत्तीसगढ़ में आठ विधानसभा सीटों पर मतदान के आंकड़ों में भारी उलटफेर

रायपुर
 छत्तीसगढ़ की कांटे की टक्कर वाली 8 सीटों पर मतदान के आंकड़ों में चौंका देने वाला परिवर्तन आया है। इनमें से 6 सीट भाजपा और 2 कांग्रेस के पास है। मतदान के तकरीबन एक सप्ताह बाद जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें 46 सीटों पर मतदान प्रतिशत में फेरबदल हुआ है। कई सीटों में मतदान प्रतिशत में हुआ इजाफा पिछले चुनाव में प्रत्याशियों की जीत की मार्जिन से भी ज्यादा है।

वहीं, मतदान के प्रतिशत में कुल परिवर्तन महज 0.25 फीसदी का है, लेकिन संख्या के लिहाज से देखें तो पता चलता है कि प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के अंतिम आंकड़ों की घोषणा करने के बाद मतदाताओं की संख्या में 46377 का इजाफा हो गया है। न सिर्फ दूसरे चरण, बल्कि पहले चरण की सीटों के आंकड़ों में भी यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस सम्बंध में जब राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनसंपर्र्क विभाग ने सर्विस वोटर्स को भी जोड़ लिया है, लेकिन आंकड़े दूसरी कहानी कह रहे हैं।

ये हैं सर्विस वोटर्स 
सर्विस वोटर्स वे होते हैं जो कर्मचारी डयूटी के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहता है और बिना अपने क्षेत्र में गए मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इसमे पुलिसकर्मी, आर्मी, मतदान पदाधिकारी व अन्य कर्मी शामिल होते हैं। आयोग के इस तर्क पर कि जो मतदान बढ़ा वह सर्विस वोटरों का था पर विशेषज्ञों को आश्चर्य हो रहा है। चुनाव विशेषज्ञ ए.के. लारी कहते हैं कि अगर इस किस्म की बढ़ोतरी सर्विस वोटर्स की वजह से थी भी, तो इसकी सूचना आयोग को जारी करनी चाहिए थी।