छत्तीसगढ़ चुनाव: कोटा से कांग्रेस विधायक रेणु जोगी JCCJ की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

छत्तीसगढ़ चुनाव: कोटा से कांग्रेस विधायक रेणु जोगी JCCJ की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डॉ. रेणु जोगी का भी नाम है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस विधायक रेणु जोगी अब JCCJ की टिकट पर बिलासपुर के कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी. जानकारी के मुताबिक रेणु जोगी ने जेसीसीजे की सदस्यता भी ले ली है. इस फैसले के बाद रेणु जोगी अब बिलासपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

बता दें कि कल कांग्रेस ने अपनी अंतिम लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में रेणु जोगी को टिकट न देकर कांग्रेस ने कोटा से विभोर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया. इस बाद से रेणु जोगी काफी नाराज थी. टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा जिसमे उन्होने कहा था कि कोटा से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता. मेरा पूरा जीवन कोटा वासियों को समर्पित है. मैं कोटा से ही चुनाव लड़ूंगी. कांग्रेस से दरकिनार करने के बाद रेणु जोगी ने अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की टिकट पर कोटा से ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.