छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी के स्टार प्रचारकों के आगे फीकी पड़ती दिख रही है कांग्रेस

छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी के स्टार प्रचारकों के आगे फीकी पड़ती दिख रही है कांग्रेस

रायपुर
छत्तीसगढ़ में 18 नवंबर को शाम 5 बजे तक चुनावी शोर थम जाएगा. राजनीतिक पार्टियों के पास प्रचार के लिए अब काफी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में बीजेपी ने अपने तमाम स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में झोंक दिया है. इस मामले में कांग्रेस, बीजेपी से पीछे नज़र आ रही है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए असली जंग अभी बाकी है. इस जंग को जीतने के लिए बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक अपना दमखम दिखा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रचार के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भोजपुरी सिंगर और सांसद मनोज तिवारी का दौरा लगातार चल रहा है.


बीजेपी के पक्ष में पार्टी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ का प्रत्याशियों में खासी डिमांड है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ने सिर्फ पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और राज बब्बर ही छत्तीसगढ़ में मोर्चा सम्भाले हुए हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने भी करीब तीन दर्जन नेताओं को बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारा है, लेकिन वो कहीं भी चर्चा में नहीं है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर माओवादियों को लेकर अपने एक विवादास्पद बयान के चलते चर्चा में आए थे. बाकी नेता केवल खानापूर्ति करने के लिए रायपुर-बिलासपुर जैसी बड़ी जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लौट रहे हैं. कुल मिलाकर यहां पार्टी का पूरा दारोमदार सिर्फ राहुल गांधी पर ही नज़र आ रहा  है.