छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेश बघेल, 17 दिसंबर को लेंगे शपथ
रायपुर
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेश बघेल. काफी मंथन के बाद कांग्रेस के आलाकमान ने इनके नाम पर मुहर लगा दी है. 17 दिसंबर को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास में हुई बैठक के बाद भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगाई गई. रायपुर के कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक के बाद के मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया. बैठक में भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया. भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम के लिए कांग्रेस में जद्दोजहद शुरू हो गई थी. इस सिलसिली में कांग्रेस विधायकों से चर्चा करने के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली से रायपुर पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी थी. दिल्ली हाईकमान से लगभग तीन दिन तक चली लंबी चर्चा के बाद रायपुर में मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया.
गौरतलब हो की 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगी. कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी रायुपर पहुंचेंगे.