धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने प्रशासन के खिलाफ निकाली रैली

धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने प्रशासन के खिलाफ निकाली रैली

गरियाबंद 
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में धान खरीदी नहीं होने से किसान एक बार फिर नाराज हो गए हैं. इस दौरान नाराज किसानों ने प्रशासन के खिलाफ रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया. मामला मैनपुर सहकारी समिति का है.

किसानों के मुताबिक नाउमुडा स्थिति सहकारी समिति में कामकाज सही ढंग से नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि धान बेचने के लिए किसानों को सप्ताह में महत एक दिन शनिवार को टोकन वितरण किया जाता है, वह भी यहां पिछले दो हफ्ते से किसानों को नहीं दिया जा रहा है. इस कारण उन्हें धान बेचने में परेशानी हो रही है.

किसानों के मुताबिक टोकन लेने के लिए वे कड़ाके की ठंड में सुबह 4 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं. इतना ही नहीं अपनी बारी आने के इंतजार दिनभर कतार में खड़ रहते हैं. बावजूद इसके उन्हें टोकन नहीं दिया जाता. लिहाजा, नाराज किसानों ने समिति से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर अपनी नाराजगी जताई और अपनी समस्या हल करने की मांग की है.

वहीं मामले में तहसीलदार पी. एस. लकड़ा ने कहा कि धान कटाई में देरी और ग्रेडिंग समय पर होने से किसानों में गुस्सा था. हालांकि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण के लिए सभी केंद्रों में सूचना भेज दी गई है.