‘पूरा करो वादा, नहीं तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार’

‘पूरा करो वादा, नहीं तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार’

गरियाबंद
ओडिसा सीमा से लगे गरियांबद जिले के परेवापाली के ग्रामीणों ने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बकायदा प्रशासन के जिम्मेदार नुमाइंदों को सौंप दी है. ग्रामीणों की शिकायत है कि आज भी उनके गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही है. गांव में सड़क, साफ पेयजल और शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी इन मांगो को लेकर वे सालों से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं और अधिकारियों ने चुनाव खत्म होते ही उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन चुनाव बीतने के बाद अभी तक कोई पहल नहीं की गई.

ग्रामीणों का आवेदन लेने के बाद देवभोग एसडीएम का कहना है कि ग्रामीणों की मांगे बहुत ज्यादा हैं. मांगे जल्द पुरा होंगी इसकी उम्मीद खुद उन्हें भी नहीं है. हालांकि उन्होंनें ग्रामीणों की मांगे जितना जल्दी हो सके पूरी करने का आश्वासन दिया है.