रायपुर में कारखाने में लगी भीषण आग, 12 मजदूरों को बचाया

रायपुर में कारखाने में लगी भीषण आग, 12 मजदूरों को बचाया

रायपुर
 राजधानी रायपुर से लगे उरला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार की दोपहर दोना-पत्तल बनाने के एक कारखाने में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते तेजी से फैल गई और पूरे कारखाने को चपेट में ले लिया। इस दौरान 12 मजदूर अंदर काम कर रहे थे। आग के बीच फंसे मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

मिली जानकारी के मुताबिक उरला क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नामके दोना-पत्तल बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। आग को काबू करने के लिए दमकल की तीन टीमें मौके पर पहुंची। अंदर काम कर रहे मजदूरों को वहां से बाहर निकाला गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था। बाद में दमकल विभाग के कर्मचारियों की सक्रियता के चलते आग पर नियंत्रण पा लिया गया।