डॉक्टरों के तब होश उड़ गए जब दो टुकड़ों में बंटे युवक के शरीर में अचानक आ गयी जान
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है। जिस पर यकीन करना मुश्किल है। दरअसल बिलासपुर रेलवे की जीआरपी पुलिस ने सिम्स अस्पताल में एक ऐसे मरीज को दाखिल कराया है, जिसे सरकारी अस्पताल में लाते ही डाक्टरों और स्टाफ के होश उड़ गए। इस दौरान रेलवे जीआरपी ने बताया कि- रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटे युवक के शरीर का धड़ हिस्सा चंद सेकेंड बाद फिर से जिंदा हो गया और खुद से उठकर अपना नाम-पता बताने लगा। बताया जा रहा है कि ट्रेन से कटने के बाद युवक का शरीर दो हिस्से में बंट चुका था। निचला हिस्सा पटरियों के बीच और धड़ पटरियों के बाहर था। पुलिस जैसे ही लाश के पास पहुंचीं धड़ का हिस्सा अचानक हाथ के सहारे उठा और टूटते शब्दों में अपना नाम-पता बताते हुए बोला- मैं भोला लोधी हूँ! बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लाक के ग्राम परसाकापा(बराही) का निवासी हूँ! प्लीज् सर मेरी जान बचा लीजिए! मैं जीना चाहता हूँ!
जिसके बाद बिना देर किए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसका प्राथमिक रूप से विशेष इलाज शुरू किया गया। बाद में उसका आपरेशन कराया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर है! लेकिन उसके आगे के इलाज के लिए सिम्स अस्पताल प्रबंधन रायपुर के हास्पिटल में रिफर करने की तैयारी में जुटी हुई है! वहीँ डॉ. लखन सिंह ने आगे बताया कि बहुत कम ही ऐसे मामले सामने आते है, जिनकी जान बच पाती है।