छिंदवाड़ा: कांग्रेस सरकार की कार्रवाई, महापौर सदारंग को थमाया कारण बताओ नोटिस 

छिंदवाड़ा: कांग्रेस सरकार की कार्रवाई, महापौर सदारंग को थमाया कारण बताओ नोटिस 

छिंदवाड़ा 
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तीन नगर निगमों में करप्शन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने पिछले साल 21 दिसंबर को ग्वालियर, रीवा और छिंदवाड़ा नगर निगम में आर्थिक अनियमितताओं के मामले की जांच करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद नगरीय विकास विभाग ने इसके लिए तीन अलग-अलग जांच दल गठित किए थे।

छिंदवाड़ा नगर निगम के लिए गठित जांच दल ने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। इसके बाद राज्य सरकार ने गुरुवार को छिंदवाड़ा की महापौर कांता योगेश सदारंग को पद से हटाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। यह कारण बताओ नोटिस गुरुवार को ही छिंदवाड़ा की महापौर कांता योगेश सदारंग को थमा भी दिया गया। नोटिस में छिंदवाड़ा की महापौर पर परिषद की नियमित बैठकें नहीं कराने तथा निगम की दुकानों के सामने के कॉरीडोर को बेचने का आरोप है।