लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर मंडला सिवनी मार्ग बंद
मंडला
लगातार बारिश के कारण थावर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नैनपुर के पास मंडला सिवनी मार्ग में बने पुल के ऊपर से थावर नदी का पानी बह रहा है। जिसके चलते मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है और दोनों और वाहनों की कतार लगी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम का असर झारखंड, ओडिशा तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर, सीधी, ग्वालियर, सागर, उमरिया और मलाजखंड सहित कुछ स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर गुरुवार दोपहर के बाद से बादल छाए हुए हैं और कुछ जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, हौशंगाबाद और बैतूल जिलों में अत्यधिक बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। इन जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।