जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

दुर्ग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और जमीन कारोबारी हनुमान यादव पर दुसरे की जमीन पर अवैध रूप कब्जा करने और दबंगई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता हनुमान यादव पर जमीन पर अवैध कब्जा करने, जमीन खाली कराने और सूदखोरी की आड़ में दबंगई करने का आरोप है. इसको लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हनुमान यादव पर धमधा नाका निवासी यशवंत ठाकुर की रिपोर्ट पर एटो सिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

दुर्ग सीएमसपी भोजराज पटेल ने बताया कि कांग्रेस नेता हनुमान यादव पर गैंगस्टर तपन सरकार से जुड़े होने का भी आरोप है. आरोपी हुनमान यादव लोगों को गैंगस्टर तपन का नाम लेकर ही डराया धमकाया करता था. कांग्रेस नेता हनुमान यादव पर और भी कई मामलों में केस दर्ज हैं, जिन्हें पुलिस खंगाल रही है.