आंधी में 40 किमी की स्पीड से चलेगी मेट्रो
नई दिल्ली
दिल्ली में तेज आंधी के खतरे को देखते हुए डीएमआरसी भी अलर्ट हो गई है। आंधी-तूफान के चलते मेट्रो के ऑपरेशन पर किसी तरह का कोई असर ना पड़े और पैंसेजर्स को दिक्कत ना हो, इसके लिए डीएमआरसी ने भी तमाम जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि अगर हवा की रफ्तार 70 से 90 किमी प्रतिघंटे तक रहती है, तो अंडरग्राउंड सेक्शन में तो ट्रेनें सामान्य रफ्तार से ही चलेंगी, लेकिन एलिवेटेड सेक्शन पर ट्रेनों को 40 किमी प्रतिघंटे की रिस्ट्रिक्टेड स्पीड से चलाया जाएगा।
हवा की रफ्तार 90 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा रहती है, तो फिर ट्रेन ऑपरेशन को तुरंत रोक दिया जाएगा। इस दौरान सभी ट्रेनों को 15 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से नजदीकी स्टेशन मेट्रो स्टेशन तक ले जाया जाएगा और प्लैटफॉर्म पर पहुंचने के बाद ट्रेनों को उसी स्टेशन पर तब तक रोके रखा जाएगा, जब तक कि हवा की रफ्तार कम नहीं हो जाएगी।
अगर हवा की रफ्तार लगातार 5 मिनट तक 85 किमी प्रतिघंटा से कम रहती है, तभी ट्रेन को सामान्य स्पीड से चलाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को अलर्ट करने के लिए सभी स्टेशनों पर और ट्रेनों के अंदर एनाउंसमेंट भी किया जाएगा। आंधी की वजह से मेट्रो के ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम (ओएचई) में कोई दिक्कत आती है या सिग्नलिंग सिस्टम में कोई गड़बड़ी पैदा होती है, तो उसे ठीक करने के लिए इंजीनियर्स की टीमें भी अलर्ट पर रहेंगी और उन्हें तुरंत उन जगहों पर भेजा जाएगा, जहां से ऐसी शिकायत आएगी।
अगर आंधी बहुत तेजी चली, तो हालात सामान्य होने तक एलिवेटेड स्टेशनों के प्लैटफॉर्म पर मौजूद लोगों को एहतियातन कोनकोर्स लेवल पर जाने के लिए भी कहा जा सकता है। डीएमआरसी का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को डीएमआरसी के कंट्रोल रूम से लेकर ऑपरेशन और मेंटिनेंस सेक्शन में तैनात सारा स्टाफ हाई अलर्ट पर रहेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मेट्रो ऑपरेशन में अड़चन ना आए।