जवानों ने मुठभेड़ में ढेर किए 9 नक्सली, DRG के 2 जवान शहीद

सुकमा
प्रदेश के वनांचल क्षेत्र सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर मिल रही है कि सुकमा जिले के साकलेर और दोरनापाज जंगल में हुए अलग-अलग मुठभेड़ में जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, दो डीआरजी जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक मीणा ने की है। मारे गए दो नक्सलियों की पहचान डीवीसी मेम्बर टाटी भीमे और राजे के रूप में हुई है। वहीं मौके से 10 हथियार भी बरामद हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान किस्टाराम इलाके के साकलेर जंगल में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर धावा बोल दिया। जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभलते हुए जवाबी फायरिंग की और 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं, दूसरी घटना में डीआरजी के जवान शहीद हो गए।