जानिए क्यों आपके फेवरेट शो का बदल गया वक्त...
मुंबई
स्टार प्लस पर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' का टाइमिंग अब बदल गया है। बताया जा रहा है कि स्टार प्लस पर अब यह शो शाम 7:30 बजे नहीं दिखेगा। इस स्लॉट पर नया शो 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' दिखाया जाएगा। हालांकि, फैन्स के लिए राहत की बात यह है कि एकता कपूर का मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' ऑफ-एयर नहीं होने वाला है। 21 मई से अब ये शो स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे दिखाया जाएगा।
बता दें कि स्टार प्लस का नया टीवी सीरियल 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' आठ साल की बच्ची मरियम की कहानी है जो जिंदगी को अपने अलग नजरिये से देखती है। इसकी कहानी भोपाल की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है। 9 वर्षीय देशना दुगड़ इस शो में लीड किरदार में दिखेंगी। इंदौर की रहना वाली देशना टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'बाल कृष्ण' में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया जा रहा है। टीआरपी की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए स्टार प्लस ने शोज और थीम पर दोबारा काम शुरू कर दिया है। महिलाओं के बाद अब वह उन शोज को प्राथमिकता दे रहा है जिसकी लीड किरदार एक बच्ची है।