जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएॅ सुनिश्चित करें : कलेक्टर

बालोद
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएॅ सुनिश्चित करें, अस्पताल के चिकित्सक तथा कर्मचारी जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।  श्रीमती कौशल आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जीवनदीप समिति जिला चिकित्सालय की कार्यकारिणी सभा की बैठक में निर्देशित कर रही थी। उन्होंने जिला जीवनदीप समिति में वर्तमान में उपलब्ध आय-व्यय की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना, स्टाफ नर्स तथा अन्य कर्मियों की संख्या, ओपीडी का समय तथा भर्ती मरीजों की संख्या की जानकारी ली।   

बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में ई-अस्पताल माह जुलाई 2018 से प्रारंभ हो गया है, जिसमें ऑनलाईन ओपीडी पर्ची प्रदाय किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के अधीनस्थ मातृ शिशु अस्पताल में एस.एन.सी.यु. माह दिसम्बर 2017 से प्रारंभ किया गया है जिसमें 14 वार्मर लगे हैं तथा प्रतिदिन लगभग 7-8 बच्चे भर्ती रहते हैं। जिला अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से ओपीडी एवं अन्य स्थानों में सीसीटीव्ही कैमरा माह अप्रैल 2018 में लगाया गया है। जिला चिकित्सालय में डेंटल ओपीडी की जॉच की सुविधा है, जिसका ओ.पी.डी. प्रतिमाह लगभग 300 मरीजों का जॉच किया जाता है। जिसमें लोगों को दांत (स्केलिंग, फीलिंग) आर.सी.टी एवं डेंटल एक्स-रे की सुविधा प्रदान की जाती है।

बैठक में बताया गया कि जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है तथा युडीआईडी जनरेट का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। जिला अस्पताल में डिजीटल एक्स-रे मशीन से मरीजों को लाभ दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केन्द्र में 10 बेड है, कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज किया जा रहा है। स्मार्ट कार्ड लाभान्वितों के लिए जिला अस्पताल में स्मार्ट कार्ड में नाम जोड़ने के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है जिसमें प्रतिदिन नाम जोड़ने एवं आधार कार्ड से लिंक का कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन टीकाकरण हेतु अलग से कक्ष में व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.एस.रात्रे, सिविल सर्जन डॉ एस.पी.केसरवानी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीनालक्ष्मी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.एल.उईके, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के.डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद श्री रोहित साहू आदि उपस्थित थे।