जिला पेंशन फोरम की बैठक संपन्न

जिला पेंशन फोरम की बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा
 
कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पेंशन फोरम की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पेंशन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अन्य अधिकारी, जिला पेंशनर्स संघ, पेंशनर्स समाज और अन्य कर्मचारी संघों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
          अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही ने निर्देश दिये कि कर्मचारी संघों द्वारा दिये गये आवेदनों का  समय पर निराकरण करें और प्रकरणों के निराकरण के संबंध में उन्हें सूचित भी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अर्जित अवकाश का नगदीकरण, वरिष्ठ वेतनमान, क्रमोन्नति, पदोन्नति, समयमान वेतनमान, छठवां व सातवां वेतनमान आदि के प्रकरणों का भी समय पर निराकरण कर अप्राप्त वेतन, एरियर्स आदि का भुगतान करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये भी कहा। बैठक में बताया गया कि कर्मचारी संघों और कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत 61 में से 45 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है तथा शेष 16 प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही जारी है। बैठक में कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये विभिन्न सुझाव दिये।