जुटेंगे दुनिया भर के मेहमान, भगवान राम के स्वागत में भव्य दीपोत्सव को तैयार अयोध्या
अयोध्या
राम मंदिर निर्माण को लेकर छिड़ी देशव्यापी बहस के बीच आज अयोध्या में मेगा सेलिब्रेशन की तैयारी है। दिवाली से एक दिन पहले अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र ही नहीं यूपी की बीजेपी सरकार पर भी मंदिर निर्माण का भारी दबाव है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मामला कोर्ट में होने के कारण योगी सरकार अयोध्या में आज भगवान राम की 151 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान कर सकती है।
उधर, दीपोत्सव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी को एक बार फिर त्रेतायुग की अयोध्या का स्वरूप दिया गया है। सरयू के तट पर 3 लाख दीयों के दीपोत्सव के साथ यूपी की योगी सरकार भगवान श्री राम के स्वागत की तैयारियां कर रही है। आज इस खास आयोजन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। एक खास बात यह है कि कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया के साथ-साथ रूस, इंडोनेशिया और त्रिनिदाद के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
मूर्ति से लेकर कई बड़े ऐलान!
माना जा रहा है कि सीएम योगी अयोध्या में मंगलवार को होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। अयोध्या में भगवान राम की विशाल प्रतिमा स्थापित करने से लेकर संत समाज के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं किए जाने की संभावना है। वहीं, धर्मनगरी में तमाम वीआईपी मेहमानों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भव्य दीपोत्सव में कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला किम-जुंग-सुक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके अलावा यूपी के राज्यपाल राम नाईक, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और सीएम योगी अपनी कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ इस समारोह में हिस्सा लेंगे।