झाबुआ में मिली बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद
झाबुआ
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में देशी शराब जप्त की है। सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस और आबकारी विभाग चलायी जा रही अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर पम्पावदी नदी के किनारे जंगलों में महुआ से बनायी जा रही दस भट्टियों से 225 लीटर महुआ शराब पर 25 हजार किलो महुआ लहान और शराब बनाने के उपकरण जप्त किये है। इसी तरह से पेटलाद के तलावलापाडा व रायपुरिया में विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए 105 लीटर कच्ची शराब और पांच सौ किलो महुआ लहान बरामद किया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये गये।