छात्रा का सुसाइड नोट मिला, दादा को बताया जिम्मेदार
बैतूल
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक छात्रावास में बालिका याशिका झरबड़े द्वारा आत्महत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम के दौरान याशिका के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने गांव के रसूखदार व्यक्ति को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है. याशिका के परिजन मामले में छात्रावास की अधिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मृतक छात्रा याशिका के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि “ मैं दादा की वजह से आत्महत्या कर रही हूं, उन्होंने मेरे बारे में गंदी बातें गांव में फैलाई है, मेरी मौत के लिए जिम्मेदार दादा हैं.” याशिका ने सोमवार की शाम बैतूल के सीनियार एससी कन्या छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. याशिका के मामा ने बताया कि सुसाइड नोट में जिसे याशिका ने दादा लिखा है वो गांव के एक रसूखदार शख्स है, जिन्हें याशिका बहुत मानती थी, लेकिन उन्होंने याशिका के परिजनों से उसकी शिकायत कर दी थी, जिससे वह उनसे नाराज थी.
याशिका को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें छात्रावास अधिक्षिका ने उसके मुंहबोले दादा को बताई थी, इसलिए उसके परिजनों की मांग है कि अधिक्षिका की बेवजह प्रताड़ना से उनकी बच्ची ने आत्महत्या की है. बैतूल एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कि याशिका के सुसाइड मामले में कई स्तरों पर गलतिया हुई है, लेकिन अब तक किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस मामले में सभी पक्षों की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है.