टखने की चोट से सुनील छेत्री दो सप्ताह के लिए बाहर

टखने की चोट से सुनील छेत्री दो सप्ताह के लिए बाहर

नयी दिल्ली
भारत को जॉर्डन के खिलाफ 17 नवम्बर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच से पहले उस समय गहरा झटका लगा जब स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री टखने की चोट के कारण दो सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए। छेत्री को यह चोट गत पांच नवम्बर को उनकी टीम बेंगलुरु के केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ आईएसएल मैच के दौरान लगी थी।