टी-10 लीग: बंगाल टाइगर्स ने जहीर को चुना

दुबई
बंगाल टाइगर्स ने शारजाह में 21 नवम्बर से दो दिसम्बर तक होने वाली टी-10 लीग के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान को चुना है। बंगाल ने जहां जहीर को चुना है जबकि पंजाबी लीजेंड्स ने पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को चुना है। बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ मराठा वारियर्स की तरफ से खेलेंगे जबकि पिछले चैंपियन केरला किंग्स ने रीतिन्दर सिंह सोढी को चुना है। नयी टीम कराचियन्स ने प्रवीण ताम्बे और नॉर्थर्न वारियर्स ने अमितोज सिंह को चुना है। इस साल के संस्करण में 12 दिनों में 29 मैच खेले जाएंगे जबकि पिछले संस्करण में चार दिन तक मैच हुए थे। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।