टीवी एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधे युवराज हंस

टीवी एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधे युवराज हंस

2018 की तरह 2019 भी सेलिब्रिटीज की शादियों के नाम होने जा रहा हैं। साल की शुरूआत में ही कई एक्ट्रेस ने अपनी गृहस्थी बसा ली जिनमें एक और टीवी एक्ट्रेस का नाम शामिल हो चुका है। जी हां दोस्तों, पलक जैन, रिचा सोनी, शीना बजाज, सुरभि तिवारी और सिंगर नीति मोहन के बाद अब सीरियल 'पवित्र रिश्ता' और 'देवो के देव महादेव' फेम मानसी शर्मा ने भी शादी कर ली हैं। मानसी 21 फरवरी यानी की कल मशहूर पंजाबी सिंगर हंस राज हंस के बेटे युवराज हंस के साथ सात फेरे ले चुकी हैं। शादी की तस्वीरें व वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि मानसी-युवराज की शादी 2 रीति-रिवाज से, पहली आनंद कारज तो दूसरी हिंदू रस्मों के हिसाब से संपूर्ण हुई।

आनंद कारज की रस्म के दौरान मानसी ने ब्लू व क्रीम कलर का ब्राइडल लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की। वहीं, युवराज भी मैचिंग शेरवानी में नजर आए।

हिंदू रिवाज से हुई शादी में उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थी। इससे पहले मानसी की मेहंदी, हल्दी और चूड़ीं की रस्म 20 फरवरी 2019 को हुई थी, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जो खूब सुर्खियों भी बटौर रही हैं।