टेक्सास में बर्फीले तूफान का कहर जारी, 21 की मौत, ठंड ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
वाशिंगटन
अमेरिका में बर्फीला तूफान ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है। तूफान के चलते अमेरिका का टेक्सास प्रांत में भयंकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते वहां पर तापमान माइनस में चला गया है। अभी तक तूफान और ठंड के चलते 21 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान के चलते बिजली कट गई है जिसके चलते 40 लाख से ज्यादा लोग लगातार दो दिनों से अंधेरे में हैं। एक तो शून्य के नीचे तापमान वहीं बिजली न होने से घरों को गर्म करने वाले उपकरण भी नहीं काम कर रहे हैं जिसके चलते स्थिति और बिगड़ गई है। हालात को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन में रविवार को ही टेक्सास में आपातकाल लगा दिया गया था।
पिछले सप्ताह ही बर्फ से जमे टेक्सास इंटरस्टेट हाईवे पर 130 वाहन एक दूसरे में टकरा गए थे जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 39 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बर्फीले तूफान के चलते हर जगह बर्फबारी नजर आ रही है। उड़ानों को रद्द किया जा चुका है। सबसे बड़ी समस्या लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर आ रही है। गवर्नर ग्रेग एबॉट लगातार लोगों को मदद पहुंचाने को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तूफान के चलते कोल, गैस, पनबिजली बन पाना संभव नहीं हो रहा है। जिसके चलते पॉवर कट हो रहा है।
बिजली कंपनियां आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं लेकिन इसमें अभी समय लग रहा है। इसके साथ ही बिजली बचाने की अपील की जा रही है। लोगों को घरों के अंदर बिजली उपकरणों को प्लग से अलग करने को कहा गया है। जल्द ही ट्रैफिक लाइट और जरूरी सेवाओं पर भी पॉवर कट हो सकता है। टेक्सास को रेगिस्तान और प्रचंड गर्मी के लिए जाना जाता है लेकिन इस समय पूरा प्रांत बर्फ की मोटी चादर में लिपट गया है। टेक्सास प्रांत पिछले 30 साल के सबसे निचले तापमान का सामना कर रहा है। कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां पर तापमान पिछले 100 साल के निचले स्तर को पार कर गया है। रविवार को टेक्सास के कुछ इलाकों में तापमान माइनस 18 के नीचे रिकॉर्ड किया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस मौसम में गर्म रहने वाला टेक्सास इतना गर्म क्यों है ?

bhavtarini.com@gmail.com 
