लंदन में करोड़ों पाउंड के घरों में रहता है मिशेल का परिवार, चैरिटी की हो रही है जांच
लंदन
अगुस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले के आरोपी बिचौलिए क्रिस्चन मिशेल और उसके जर्मन पिता लंदन के सबसे महंगे इलाके में 50 लाख पाउंड (लगभग 44.2 करोड़ रुपये) के बंगले में रहते हैं। उसकी मां भी रईसों की तरह रहती हैं और उनके पास भी नाइट्सब्रिज में लगभग 16 करोड़ रुपये का फ्लैट है। यह फ्लैट उनकी बेटी ने साल 2016 में 8 करोड़ रुपये कैश देकर खरीदा गया था।
मिशेल के पिता वोल्फगैंग मैक्स रिचर्ड मिशेल भी अगुस्टा वेस्टलैंड में भारत के लिए कंसलटेंट के रूप में 1980 के दशक में काम करते थे। सीबीआई के मुताबिक, 1987 से 1996 के बीच उनकी कंपनी ने भारत से लगभग 17.6 करोड़ रुपये कमाए थे।
मिशेल की मां वैलिरी फूक्स और मिशेल दोनें यूके में रजिस्टर्ड एक चैरिटी संस्थान क्वेडा एजुकेशनल फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं जो विदेशों में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की मदद करती है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब मिशेल की मां से संपर्क किया तो उन्होंने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया।
इंग्लैंड के चैरिटी कमीशन के प्रवक्ता ने बताया है कि उन्हें इस बात की पूरी जानकारी है कि मिशेल पर किस तरह के आरोप हैं और उनके चैरिटी संस्था की जांच की जाएगी कि कहीं उन्होंने किन्हीं नियमों को उल्लंघन तो नहीं किया है। मिशेल की चैरिटी संस्था के 2 अन्य ट्रस्टियों में रिटायर्ड मेजर जनरल एससीएन जटार और एसएन इनामदार शामिल हैं।