टोलटैक्स कर्मियों ने कार चालक से की मारपीट, CCTV में कैद

टोलटैक्स कर्मियों ने कार चालक से की मारपीट, CCTV में कैद

धार
मध्य प्रदेश के धार में घाटाबिल्लौद टोल नाके पर एक कार चालक और टोलकर्मियों के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में तक जा पहुंचा. कार चालक और टोलकर्मियों के बीच मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कार चालक की शिकायत पर पुलिस ने टोलकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही टोलकर्मी संजय की शिकायत पर कार चालक रमेश के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है.