कुएं में गिरने से मासूम बालक की मौत
बड़वानी
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के कसरावद बसाहट क्षेत्र में आज खेलने के दौरान कुएं में गिर जाने से 4 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। बड़वानी थाना पुलिस के अनुसार 4 वर्षीय बालक अकील की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अकील आज आंगनवाड़ी गया था लेकिन कार्यकर्ता की तबीयत खराब होने के चलते छुट्टी हो गयी और वह जल्दी घर आ गया था। उसके बाद वह अन्य बच्चों के साथ एक इमली के पेड़ के नीचे कुए के समीप खेल रहा था। इसी दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिर जाने के चलते वह डूब गया । जब तक उसे निकाला जाता तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।