ट्राई के ऐप से ऐसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल और मेसेज
मोबाइल इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स अपने फोन पर आने वाले स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के बारे में सोचते हैं। पहले ऐसे कॉल्स की संख्या काफी कम थी, लेकिन अब स्पैम कॉल्स का आना काफी बढ़ गया है। ज्यादातर स्पैम कॉल टेलिमार्केटिंग कंपनियों की तरफ से किए जाते हैं। अगर आप भी ऐसे फर्जी कॉल्स से तंग आ चुके हैं और इन्हें ब्लॉक करना चाहते हैं, तो हम आपको TRAI के एक DND ऐप के बारे में बता रहे हैं जिससे की आप ऐसे कॉल्स और मेसेजेस को रोक सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे इस ऐप के जरिए आप अपने फोन पर आने वाले स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
इन ओएस पर करेगा काम
ट्राई का डीएनडी ऐप ऐंड्रॉयड और आईओएस पर काम करता है।
सेटिंग में कर सकते हैं बदलाव
यह डीएनडी ऐप यूजर्स को प्रेफरेंस तय करने का ऑप्शन देता है। आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से स्पैम कॉल्स खिलाफ एक यूनिफॉर्म कमर्शियल कोड शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अपनी शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
सिम पर ऐक्टिवेट होती है डीएनडी सेवा
आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन कॉल ब्लॉक फीचर के साथ आते हैं, लेकिन ट्राई का डीएनडी ऐप फोन नंबर को रजिस्टर कर सिम कार्ड पर डीएनडी सर्विस को ऐक्टिवेट करता है।
डाउनलोड करें ऐप
अपने ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से TRAI DND 2.0 ऐप डाउनलोड करें। इंस्टॉल करने के बाद ऐप द्वारा मांगे जाने वाले परमिशन्स को अलाउ कर दें।