ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

 
छपरा

 बिहार के दरभंगा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली पवन एक्सप्रेस में सीट को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में डर का माहौल कायम हो गया। यात्रियों के द्वारा ट्रेन रुकवाकर पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित करवाया गया।

जानकारी के अनुसार, एक युवक अपने भाई के साथ रोजी-रोटी के लिए मुंबई जा रहा था। इस दौरान सीट को लेकर युवक का एक सहयात्री के साथ विवाद हो गया। शुरुआती झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था लेकिन बाद में फिर विवाद इतना बढ़ गया कि युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

जिस समय यह घटना हुई उस वक्त ट्रेन छपरा जंक्शन के पास थी। घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जीआरपी के एएसआई संजीत कुमार ने बताया कि युवक की हत्या टॉयलेट के पास की जगह पर की गई।