डिलिवरी के 10 दिन बाद ही शूट पर वापस लौटीं नेहा धूपिया
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया हाल में एक बेबी गर्ल की मां बनी हैं। खास बात यह है कि बेटी को जन्म देने के महज 10 दिन बाद ही उन्होंने फिर से शूटिंग करना शुरू कर दिया है।
जी हां, डिलिवरी के बाद बिना ज्यादा ब्रेक लिए वह एक बार फिर काम पर वापसी करती देखी गईं। 18 नवंबर को उनकी डिलिवरी हुई और 29 नवंबर को उन्हें एक ऐड की शूटिंग करते देखा गया। यह ऐड किसी कपड़े के ब्रैंड का था जिसमें हाल ही में मां बनीं नेहा का मैटरनिटी ग्लो साफ नजर आ रहा है।
पूर्व मिस इंडिया नेहा ने शूटिंग के सेट से अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। फोटो के साथ उन्होंने 'काम पर वापसी' का कैप्शन भी लिखा है।
नेहा अपने प्रफेशनल लाइफ और कमिटमेंट्स को लेकर कितनी गंभीर हैं इसका अंदाजा तो इसी से लग गया था जब प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' की शूटिंग जारी रखी थी। ऐसे में एक बार फिर इतनी जल्दी शूट पर वापसी करके उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें फैमिली के साथ-साथ प्रफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलना काफी अच्छे से आता है।
बता दें कि ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी 18 नवंबर को ही बेबी गर्ल के पैरंट्स बने हैं। नेहा ने बेटी की तस्वीर शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी रखा है।