नवाजुद्दीन सिद्दिकी और नंदिता दास हुए इस अवार्ड से सम्मानित

नवाजुद्दीन सिद्दिकी और नंदिता दास हुए इस अवार्ड से सम्मानित

ब्रिस्बेन
भारतीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म निर्माता नंदिता दास को यहां 12वें एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) से सम्मानित किया गया है।

नवाजुद्दीन को फिल्म ‘मंटो’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरी पसंदीदा फिल्म ‘मंटो’ के लिए एएसपीए 2018 द्वारा ‘बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर’ के लिए सम्मानित किया गया। यह बहुत खास है, दूसरी बात यह पुरस्कार मिला है। एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स का शुक्रिया और नंदिता दास को भी शुक्रिया कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।’’

दास को एशिया प्रशांत क्षेत्र में फिल्मों में उपलब्धि के लिए एफआईएपीएफ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नंदिता दास ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे जीवन और कार्य विकल्पों के लिए एफआईपीएफ एपीएसए अवार्ड देने के लिए शुक्रिया। उन कहानियों के लिए प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं जिन्हें बताना जरूरी है।’’