इस दौरान काफी शांत नजर आईं गायिका डेमी लोवेटो

इस दौरान काफी शांत नजर आईं गायिका डेमी लोवेटो

लॉस एंजेलिस
गायिका डेमी लोवेटो को हाल ही में एक रिहैब सेंटर के बाहर देखा गया। इस दौरान वह काफी शांत नजर आईं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लोवेटो को स्थाई तौर पर रिहैब से छुट्टी मिल गई है या फिर वह एक ब्रेक पर बाहर हैं। 

लोवेटो को तीन महीने पहले ड्रग ओवरडोज की वजह से रिहैब में एडमिट कराया गया था। लोवेटो ने तीन नवंबर को बेवर्ली हिल्स स्थित मैटशुहिसा रेस्तरां पहुंचीं और डिजाइनर हेनरी लेवी के साथ डिनर का लुत्फ उठाया।

लोवेटो 90 दिनों तक रिहैब में थीं। उन्हें 24 जुलाई को ड्रग ओवरडोज की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 10 दिनों तक अस्पताल में रही थी और अगस्त की शुरुआत में उन्हें रिहैब भेजा गया।