तस्वीरों में देखिए आपके चाहेते स्पोट्र्स स्टारर्स ने कैसे मनाया नया साल का जश्न

तस्वीरों में देखिए आपके चाहेते स्पोट्र्स स्टारर्स ने कैसे मनाया नया साल का जश्न

मंगलवार को दुनिया भर में जश्न के साथ नए साल 2019 का स्वागत किया. खेल जगत के लगभग सभी बड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नए वर्ष की शुभकामनाएं. इस दौरान कई स्टार विदेशों में पार्टी करते दिखे तो कुछ परिवार के साथ ही इस जश्न को मनाया. दीपा कर्माकर, नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों ने पिछले साल की यादें ताजा करते हुए नए साल में भी ऐसा होने की उम्मीद जताई.

देखिए आखिर आपके चाहेते स्टार्स ने कैसे मनाया नए साल का जश्न