पृथ्वी साव टेस्ट दौरे से बाहर, मयंक को टीम में जगह

नई दिल्ली
भारतीय टेस्ट टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी साव टखने में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चयन समिति ने कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली है। इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने उम्मीद जताई थी कि पृथ्वी साव ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। लेकिन वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए और चयन समिति ने बाकी बचे दौरे के लिए पृथ्वी की जगह मयंग को टीम में मौका दिया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है।
19 वर्षीय साव ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए सिडनी में खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे साव एक कैच लपकने के लिए कूदे, तो उनके टखने में चोट लग गई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर को अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत की थी। यहां एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है।
इससे पहले 27 साल के मयंक अग्रवाल को इस साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में चुना गया था। लेकिन उन्हें अपने इंटरनैशनल करियर में पदार्पण का मौका नहीं मिला पाया था। लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में उम्दा परफॉर्मेंस कर रहे इस बल्लेबाज को एक बार फिर नैशनल टेस्ट टीम से बुलावा आया है और इस बार उम्मीद है कि उन्हें यहां खेलने का भी मौका मिले।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट तक पृथ्वी अपनी फिटनेस साबित तक केएल राहुल या मुरली विजय की जगह टीम में खेलेंगे, लेकिन उनके बाहर होने के बाद यह मौका इस युवा बल्लेबाज को मिल सकता है।
मयंक अग्रवाल इस साल घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ भारत A के लिए भी रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में वह करीब 2 साल से सराहनीय परफॉर्मेंस करते आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
वहीं पृथ्वी साव की बात करें, तो उन्होंने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अपने पदार्पण टेस्ट में ही शतक जड़कर पृथ्वी ने अपने इंटरनैशनल टेस्ट करियर का दमदार आगाज किया था। इस सीरीज में खेले गए 2 टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक समेत 118.50 की औसत से कुल 237 रन बनाए थे। पृथ्वी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के एक्स-फैक्टर के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन वह प्रैक्टिस मैच में ही चोटिल हो गए।
एशिया कप के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अपनी रणजी टीम बड़ौदा की ओर से मुंबई के खिलाफ मैच खेला। चोट के कारण तीन महीने तक बाहर रहने के बाद पंड्या ने इस मैच में एक हाफ सेंचुली और 7 विकेट झटककर अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत देकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। ड्रॉ पर खत्म हुए इस मैच के बाद बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर ने हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि हार्दिक अगले मैच में हमारे साथ नहीं होंगे क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में बचे बाकी दो टेस्ट के लिए रवाना होने वाले हैं।