तालाब की दीवार ढही, गांव डूब की कगार पर, भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
ग्वालियर
शहर और इसके आसपास पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश ने तबाही के संकेत देना शुरू कर दिए हैं। भारी बारिश से बढे जल स्तर के दबाव के चलते एक तालाब की दीवार ढह गई जिससे पूरा एक गांव डूब में आ गया है।
ग्वालियर शहर से 30 किलोमीटर दूर भितरवार ब्लॉक के वनवार के पास उर्वा गाँव में बना बड़ा तालाब पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बरसात के कारण लबालब हो गया था। लेकिन लगातार बढ़ रहे पानी के दबाव को बड़ा तालाब सहन नहीं कर पाया और रात करीब 2 बजे उसकी दीवार ढह गई। दीवार ढहते ही तालाब का पानी उर्वा गाँव में भर गया और गांव में डूब के हालत बन गए। पूरे गाँव में 4 से 5 फुट तक पानी भरा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण पूरी रात से घरों में कैद हैं।
उल्लेखनीय है कि इस तालाब से कई गाँव को खेती के लिए पानी मिलता था। तालाब के फूटने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है।

bhavtarini.com@gmail.com

