श्रीनगर के छत्ताबल में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, एक जवान जख्मी

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई जारी है। शनिवार सुबह श्रीनगर के छत्ताबल में आतंकवादियों की ओर से की गई अचानक फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बीच यहां मुठभेड़ अब भी जारी है।
छत्ताबल इलाके में फायरिंग के बाद सुरक्षा बल फौरन सक्रिय हो गए। मौके पर पहुंची टुकड़ी ने मोर्चा संभाला और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के जख्मी होने की बात सामने आई है।
हाजिन में 2 युवकों के शव मिले
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में हाजिन के शाहगुंड गांव में दो युवकों के शव मिले थे। दोनों को ही गुलशन मोहल्ला के उनके घरों से अगवा किया गया था।
बता दें कि वर्षों से आतंक का दंश झेल रही कश्मीर घाटी में एक बार फिर बड़ी संख्या में युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने की खबरें हैं। सुरक्षा एजेंसियों को साल 2018 में घाटी के करीब 45 युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने की खबर मिली है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के अनुसार साल 2018 में दक्षिण कश्मीर के कई जिलों के युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं।